Posts

Showing posts with the label desktop

Laptop,Desktop & Tablet service centre in Gorakhpur

आज का जमाना टेक्नोलॉजी का है। सभी लोग इस पर निर्भर है। इन्टरनेट एक ऐसी टेक्नोलॉजी है , जिस पर देश के सभी लोग निर्भर हो गए है । राशन कार्ड , आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड ,रेल टिकट,प्लेन टिकट आदि के लिए इंटरनेट आवश्यक हो गया है। इन्टरनेट को चलाने के लिए laptop या mobile या desktop या tablet की आवश्यकता होती है। Laptop और अन्य सभी मशीन अधिकतर लोग चलाना सीख गये है, लेकिन यदि ये ख़राब हो जाये तो Service Centre की जरुरत पड़ती है।इस अवस्था में लोग service centre पता खोजते है।Gorakhpur के निवासियों के इसी परेशानी को दूर करने के लिए मैंने "Laptop,Desktop & Tablet service centre in Gorakhpur" पोस्ट लिखा है।ये पोस्ट Gorakhpur के साथ-साथ आस पास के छोटे जिलो जैसे Sant Kabir Nagar,Mahrajganj,Deoria,Kushinagar or Sidhharthanagar के लिए भी लाभदायक है।Service centre का पता ,मोबाइल नंबर और खुलने और बंद होने का समय नीचे दिया गया है। Mishra Computer Address :Pushpanjali Complex, Shahi Market,Cinema Road,Golghar, Gorakhpur Contact Us : +91 9795145041 Email Id : harikeshmish...