Posts

Showing posts with the label State Bank of India

IFSC & MICR code of State Bank Of India of Gorakhpur

Indian Financial System Code का संक्षिप्त नाम IFSC है।बैंक में IFSC Code का उपयोग NEFT, IMPS और RTGS ट्रांसक्शन में फण्ड ट्रांसफर के लिए किया जाता है। यह कोड बैंक पासबुक और चेक बुक पर लिखा रहता है।हर लोगो को इस कोड की जरुरत पड़ती है ,जब किसी को पैसा भेजना होता है। Magnetic Ink Character Recognition का संक्षिप्त नाम MICR Code है।जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह एक चरित्र पहचान तकनीक है जो चेक के तेजी से प्रसंस्करण में मदद करती है। प्रत्येक बैंक शाखा को एक अद्वितीय MICR कोड दिया जाता है और इससे RBI को बैंक शाखा की पहचान करने और चेक क्लियरिंग प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलती है। जब किसी को पैसा भेजते है तो उन्हें फोन कर के IFSC कोड लेना पड़ता है।इस समस्या को दूर करने के लिए मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ।इस पोस्ट में गोरखपुर के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी ब्रांच के IFSC code और MICR Code की लिस्ट मौजूद है। Branch: Alinagar Address : Alinagar ,Gorakhpur(Uttar Pradesh)-273001 ...